google1e404caf35315df4.html जानिए श्री जगन्नाथ जी के मंदिर के रहस्य - MMFNEWS24

Header Ads

जानिए श्री जगन्नाथ जी के मंदिर के रहस्य

Image result for shree jagannath templeजानिए श्री जगन्नाथ जी के मंदिर के रहस्य  

 जगत के नाथ श्री जगन्नाथ के रथ को खींचने का पुण्य जनम-जन्मांतर के पापों को नष्ट कर देता है। पुरी का जगन्नाथ मंदिर अमजन की आस्था का केंद्र है, जहां वर्ष भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

पुरी, ओडिशा (उड़ीसा) में स्थित है। यहां रथोत्सव के वक्त इसकी यात्रा का अपना अलग ही महत्व है। जगन्नाथ रथयात्रा का महत्व ये हैं

 

इस रथ की रस्सियों खींचने और छूने मात्र के लिए पूरी दुनिया से श्रद्धालू यहां आते हैं, क्योंकि भगवान जगन्नाथ के भक्तों की मान्यता है कि इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है।  जगन्नाथ पुरी मंदिर से जुडी हुई मान्यताएं और रहस्य संसार में आश्चर्य का कारण है।

 ये हैं जगन्नाथ मंदिर के रहस्य
जगन्नाथ मंदिर के ऊपर फहराता हुआ ध्वज हमेशा हवा के विपरीत दिशा लहराता है। मंदिर का ध्वज हमेशा हवा के विपरीत दिशा में लहराता है। जगन्नाथ मंदिर के शीर्ष का सुदर्शन चक्र शहर के प्रत्येक भाग से दिखाई देता है।

 जगन्नाथ मंदिर के ऊपर कोई चिड़िया भी नहीं उड़ती है।
मंदिर के ऊपर से हवाई जहाज या हेलिकॉप्टर उड़ाना मना है। मंदिर की रसोई घर में कभी भोजन की कमी नहीं होती है, चाहे कितने ही श्रद्धालू यहां भोजन करें। मंदिर के शिखर की परछाई सदैव अदृश्य रहती है।

No comments

Recent Comments