दीपावली में माँ लक्ष्मी का सितारों के घर सजा दरबार - पूजा और महत्व || Dipawali and Bollywood Stars
दीपावली में माँ लक्ष्मी का सितारों के घर सजा दरबार, जी हाँ माँ लक्ष्मी बस्ती है जिन घरों में वह उनका आदर सत्कार ऐसे होता है, बड़े बड़े अभिनेता भी माँ लक्ष्मी और गणेशा के पूजन के लिए नतमस्तक होते है, दरबार सजाते हैं आसान लगाते है और अपने हर काम को रद्द करके पूजा पाठ करते हैं, अमिताभ बच्चन के घर भी ऐसे ही मनाई जाती है हमेशा ऐसे ही दीवाली, श्री गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा के लिए चौकी सजी हुई है
जिस पर पीले सुनहरे रंग का आसान सजा हुआ है चाँदी के विष्णु जी और चाँदी के ही पलना सुशोभित हो रहे है, लक्ष्मी गणेश को गेंदे के पुष्पों की माला से संवारा गया है, सामने ग्रन्थ और आरती की पुस्तक लगी हुए हैं, दिवाली के अवसर पर सम्पूर्ण बच्चन परिवार एक साथ दीवाली में महा लक्ष्मी की पूजा करता हुआ नज़र आ रहा है
हमेशा की तरह इस तस्वीर में भी आराध्या अपने माँ की ही गोद में बैठी है और बहुत ही सलीके के साथ माँ के साथ पूजन के लिए हाथ जोड़ कर प्रणाम करती दिख रही है, अभिषेक की नीले रंग की शेरवानी लाज़वाब लग रही है अपने माँ पापा के साथ दिवाली मानाने का ये अनुभव अभिषेक और ऐश्वर्या के लिए हेमशा ही शानदार रहता है, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की जोड़ी तो जैसे ईश्वर ने खुद रची हैं, तस्वीर में लग रहा है की बहुत ही प्रेम और श्रद्धा के साथ भक्ति भाव से बेटे बहू और पोती के साथ दिवाली की पूजा करते हुए अमिताभ और जया बहुत संतुष्ट नज़र आ रहे हैं, हाथ जोड़ कर ईश्वर को नमन करते हुए ये बच्चन परिवार विजय और विकास का पर्व दीपावली मना रहा है
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो कृपा फॉलो ज़रूर करें
Post a Comment