प्यार में पढ़ते हैं तो हमें हर चीज़ बहुत सूंदर और शानदार नज़र आने लगती है | Love is so beautiful
वैसे जब हम प्यार में पढ़ते हैं तो हमें हर चीज़ बहुत सूंदर और शानदार नज़र आने लगती है, उस वक़्त उस से मिलने का एहसास दोगुना होता है, उससे बात करनी चाहत भी असीम होती है, इसी को चाहत का नशा कहते हैं |
कुछ लोगो की ज़िन्दगी में ये नशा बहुतायत होता है, पर किसी किसी को ज़िन्दगी में प्यार के बदले नहीं मिलता वो प्यार तब दिल दुःख से भर जाता है, और ऐसे ही लोग जो प्यार को समझते है, मानते है, पर यकीन नहीं कर पाते है, यही तो ज़िन्दगी है जहाँ पर सब होते हुए भी इंसान किसी चीज़ के लिए भटकता रहता है ।
आमतौर पर जब हम किसी से मिलते हैं तो दो चार मुलाक़ातों में एक रिश्ते की शुरुआत होने लगती है, और जब ये मुलाक़ात प्यार में बदल जाती हैं तो वे साथ रहने की सोचने लगते हैं, वैसे तो किसी रिश्ते के सफल होने की कोई दवाई या कोई घुट्टी नहीं है
ये भी ज़रूरी नहीं की कोई एक रिश्ता ठीक नहीं गुज़रा तो दूसरा भी वैसा ही जायेगा । किसी को समझते हुए ही रिश्ते को आगे लेकर जाये और जब पूर्ण विश्वास हो जाये तब ही रिश्ता कायम करें |
कुछ लोगो की ज़िन्दगी में ये नशा बहुतायत होता है, पर किसी किसी को ज़िन्दगी में प्यार के बदले नहीं मिलता वो प्यार तब दिल दुःख से भर जाता है, और ऐसे ही लोग जो प्यार को समझते है, मानते है, पर यकीन नहीं कर पाते है, यही तो ज़िन्दगी है जहाँ पर सब होते हुए भी इंसान किसी चीज़ के लिए भटकता रहता है ।
आमतौर पर जब हम किसी से मिलते हैं तो दो चार मुलाक़ातों में एक रिश्ते की शुरुआत होने लगती है, और जब ये मुलाक़ात प्यार में बदल जाती हैं तो वे साथ रहने की सोचने लगते हैं, वैसे तो किसी रिश्ते के सफल होने की कोई दवाई या कोई घुट्टी नहीं है
ये भी ज़रूरी नहीं की कोई एक रिश्ता ठीक नहीं गुज़रा तो दूसरा भी वैसा ही जायेगा । किसी को समझते हुए ही रिश्ते को आगे लेकर जाये और जब पूर्ण विश्वास हो जाये तब ही रिश्ता कायम करें |
प्यार दुनिया का सबसे ताकतवर एहसास है, जिसे शब्दों में बयां किया ही नहीं जा सकता, प्यार चाहने वाले लोग अक्सर प्यार को समझ नहीं पाते हैं, की आखिर प्यार है क्या और इतना कठिन क्यों है और इसे ढूंढना इतना मुशिकल क्यों है | प्यार एक गहरा और खुशनुमा एहसास है, जिसे महसूस करने वाले किस्मत वाले होते हैं, और ऐसे लोग जो प्यार को समझते है वो ही लोग दुनिया को बदलने की क्षमता रखते हैं |
Post a Comment