सुरक्षित शारीरिक सम्बन्ध और रोगों के बारे में खुलकर बात करें | how to talk about personal relationship
प्यार करना और प्यार में क़रीब आने की एक दूसरे को छूने की इच्छा रखना हर इंसान के मन का एक भाव होता है, भाई प्यार है ही ऐसी चीज़ जिसमें क़रीब आने का मन करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन क़रीब आने के साथ साथ विश्वास और स्वस्थ रहना भी ज़रूरी है, वर्तमान दौर में शारीरिक सम्बन्ध से जुड़े कई रोग सामने आते है, और ये तब ही होता है जब दोनों में से कोई एक साथ विश्वास तोड़ता है या सच छिपाता है |
किसी के साथ रिश्ते में रहना हो या फिर शादीशुदा ज़िन्दगी हो दोनों जगह पर एक भी बात सामने आती है की शरीर से जुड़े हुए रोगो के बारे में जानकारी देनी चाहिए, ताकि सामने वाला साथ उसका शिकार न हो, और उसका विश्वास न टूटे, किसी भी रिश्ते को दूर तक चलाने के लिए दो बातें बहुत ज़रूरी है - अगर आप किसी के साथ शारीरिक सम्बन्ध में है तो जो भी किया जाये वो सुरक्षित तरीके से किया जाये और अगर कोई रोग या बीमारी है तो उसके बारे में खुल कर बात की जाये । अगर आप ये कर पाते हैं तो यकीन मानिये आपका रिश्ता कभी नहीं टूटेगा और सुरक्षित भी रहेगा |
शारीरिक तौर पर किसी से भी जुड़ने से पहले ये बात पूरी तरह जान लें की वो ठीक हैं उसे कोई रोग या बीमारी तो नहीं है, बात से ही बात बनती है, तो पूरी बात करके ही आगे बढ़ें, केवल रोगो के वजह से नहीं बल्कि गर्भ धारण की वजह से भी सुरक्षित रहने के लिए तरीको का उपयोग करें | वेवजह की परेशानी से बचने के लिए खुलकर बात करना अच्छा होता है,
अपने साथी को कैसे बताएं और कैसे बात करें
बहुत ही खुले दिल से और सामान्य तरीके से बात करें, न तो खुद ही डरे न सामने वाले को डराएं, बाकायदा बात कर लें फिर जब आस्वस्त हो जाएँ तब ही किसी रिश्ते में आगे बढ़ें, इस विषय पर और जानना चाहते हैं तो हमें सन्देश भेजे और हमसे जुड़ें
अपने साथी को कैसे बताएं और कैसे बात करें
बहुत ही खुले दिल से और सामान्य तरीके से बात करें, न तो खुद ही डरे न सामने वाले को डराएं, बाकायदा बात कर लें फिर जब आस्वस्त हो जाएँ तब ही किसी रिश्ते में आगे बढ़ें, इस विषय पर और जानना चाहते हैं तो हमें सन्देश भेजे और हमसे जुड़ें
Post a Comment