ट्यूबलाइट || First Day Box Office Collection
First Day Box Office Collection:
न कोई रिकॉर्ड बना, ना टूटा, ये रही 'ट्यूबलाइट' की कमाई
पहले दिन कमाई उम्मीद से बहुत कम हुई, अब नजरें वीकेंड और ईद पर जा टिकीं... सलमान खान की सफलता के साथ ईद का गहरा कनेक्शन है। इसी कनेक्शन को देखते हुए हाल ही सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज की गई, लेकिन लगता है कि इस बार सलमान को दिल खोलकर ईदी नहीं मिलने वाली है।
सुलतान को रोते हुए और इमोशनल अवतार में देखना दर्शकों को रास नहीं आ रहा। हालांकि, ईद का थोड़ा-बहुत फायदा फिल्म को मिल सकता है।
आखिर ईद से उनका गहरा नाता रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर ट्यूबलाइट की पहले दिन की कमाई का जिक्र करते हुए लिखा- सलमान और ईद। जी हां, तरण ने सलमान की उन सभी फिल्मों का जिक्र किया है, जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थीं।
उन्होंने इन फिल्मों की पहले दिन कमाई का भी उल्लेख किया है। कमाई के आंकड़े कहते हैं कि सलमान की ट्यूबलाइट पहले दिन उतनी नहीं जली, जितनी उम्मीद की गई थी।
Salman and Eid - Day 1...
2012: #ETT 32.93 cr
2014: #Kick 26.40 cr
2015: #BB 27.25 cr
2016: #Sultan 36.54 cr
2017: #Tubelight 21.15 cr
वांटेड से शुरू हुआ सिलसिला...
बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे सलमान खान को प्रभु देवा की फिल्म 'वांटेड' ने खुद को स्थापित करने का मौका दिया।
इस फिल्म में सलमान की एक्शन इमेज दर्शकों को खूब पसंद आई। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सलमान के कॅरियर को नई दिशा दे दी।
हालांकि तब फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करने की कोई योजना नहीं थी। फिल्म पहले ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीजिंग लगातार टल रही थी और फिल्म को इसका फायदा ही मिला। फिल्म ने 120 करोड़ का कलेक्शन किया और सलमान ने हंड्रेड करोड़ क्लब में एंट्री कर ली।
दबंग से लेकर सुल्तान तक...
किस्मत से वांटेड से शुरू हुआ ईद कनेक्शन फिल्म 'दबंग' से परवान चढ़ा। अभिनव कश्यप की इस फिल्म ने सलमान को दबंग नाम ही दे डाला और कलेक्शन हुआ 140 करोड़ का। इसके फिल्म के बाद नाकामयाबी से उनका कनेक्शन ही कट गया। बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान और फिर सुल्तान।
हर साल ईद उनके नाम होती गई और दर्शकों के प्यार और बॉक्स ऑफिस के करोड़ों के कलेक्शन के रूप में उन्हें ईदी मिलती रही। लेकिन इस बार लगता है कि दर्शक उन्हें दिल खोलकर ईदी नहीं देने वाले। उन्हें दबंग और सुल्तान वाले सलमान चाहिए, उन्हें सलमान से एक्शन का डोज चाहिए, इमोशन का ओवरडोज नहीं।
सब ठीक होने वाला है
'ट्यूबलाइट' को लेकर दर्शकों का ओवरऑल रिएक्शन डिसअपॉइंटिंग ही रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 21 करोड़ के आस-पास कमाई की, जबकि उनकी सुल्तान, बजरंगी भाईजान और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों ने पहले दिन करीब 40 करोड़ की कमाई की।
ज्यादातर दर्शकों को इस बात की शिकायत है कि सलमान धीरे-धीरे इमोशनल फिल्मों का चुनाव करने लगे हैं, जबकि वे उन्हें एक्शन अवतार में देखना चाहते हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि रमजान की वजह से लोग फिल्म देखने नहीं पहुंचे। ईद के आते ही कलेक्शन बढ़ेगा।
फिल्म को मिली प्रतिक्रिया पर सलमान कहते हैं, हर फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिलते हैं। हर फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिलेंगे।... मैं परेशान नहीं हूं। मुझे यकीन है, सब ठीक होने वाला है। इससे हमें बहुत सम्मान मिलने वाला है।'
Post a Comment