google1e404caf35315df4.html बरेली की बर्फी Trailer: कंगना को कॉपी करती नजर आईं कृति - MMFNEWS24

Header Ads

बरेली की बर्फी Trailer: कंगना को कॉपी करती नजर आईं कृति

बरेली की बर्फी का पोस्टर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, एक्टर आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'बरेली की बर्फी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ठस ट्रेलर को देखकर बॉलीवुड के टिपिकल मसाला यानि कि लव ट्रंगल का एहसास होता है. मंगलवार को इस फिल्म का पहला पोसटर रिलीज किया गया था.
ट्रेलर तो काफी मजेदार लग रहा है और इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म गर्ल लीड रोल के हिसाब से बनाई गई है. ट्रेलर की खास बात ये है कि इसमें कृति की एक्टिंग और उनके कपड़ों का स्टाइल काफी हद तक कंगना की क्वीन से मिलता जुलता नजर आ रहा है. ट्रेलर को राज कुमार राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

2 comments:

Recent Comments