सलमान खान ने शेयर की अपने भाई सोहेल की पिक और लिखा : बंधू सोहेल खान और कॅप्टन का भाई हुड
सलमान खान ने शेयर की अपने भाई सोहेल की पिक और लिखा : बंधू सोहेल खान और कॅप्टन का भाई हुड
सलमान खान ने शेयर की अपने भाई सोहेल की पिक और लिखा : बंधू सोहेल खान और कॅप्टन का भाई हुड सलमान खान ने शेयर की एक बहुत ही प्यारी सी फोटो टवीटर अकाउंट पर और लिखा सोहेल खान कॅप्टन के साथ भाई हुड, अपने भाई से बहुत मोहब्बत करते हैं सलमान खान,एक बेहद खूबसूरत दिल के मालिक है, पर गुस्सा नाक पर रखा होता है.. सोहेल खान वैसे तो काफी हैंडसम है पर इस शेयर की गयी तस्वीर में बेहद सूंदर और मासूम भी लग रहे हैं
Image: twitter
सलमान हाल ही में अपनी बहन अर्पिता के बेटे के साथ खेलते नज़र आये एक वीडियो में जिसे उन्हीं के टवीटर अकाउंट से शेयर किया गया था, सलमान अपने परिवार के सदस्यों के काफी नज़दीक है, भाई जान का ये भाई हुड सलामत रहे इसी दुआ के साथ हम भाई की हर पोस्ट को लाइक भी करते हैं
Bandhu @SohailKhan aur Captaan ka Bhaihood . pic.twitter.com/XTyZjI86RI— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2017
Post a Comment