google1e404caf35315df4.html बेहद सुन्दर है सुहाना और अब्राम - माँ गौरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें - MMFNEWS24

Header Ads

बेहद सुन्दर है सुहाना और अब्राम - माँ गौरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने सबसे छोटे बेटे अबराम और बेटी सुहाना की एक तस्वीर साझा की है जो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है

शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना व बेटे अबराम, दोनों ही मिथुन राशि के हैं. गौरी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘जेमिनी गॉर्जसनेस






गौरी ने शनिवार को अबराम के चौथे जन्मदिन के मौके पर यह तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में अबराम अपनी बड़ी बहन के कंधे पर सिर रखे हुए हैं और सुहाना कैमरे की ओर देख रही हैं






ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है



इससे पहले 22 मई को सुहाना का बर्थडे था. इस मौके पर भी गौरी ने सुहाना की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि हर तरफ उन्हें तारीफें मिल रही थीं


इससे पहले 22 मई को सुहाना का बर्थडे था. इस मौके पर भी गौरी ने सुहाना की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि हर तरफ उन्हें तारीफें मिल रही थीं





आपको बता दें कि जब भी सुहाना और अबराम साथ नज़र आते हैं उन्हें खूब पसंद किया जाता है

इससे पहले जब भी ये दोनों साथ दिखे इनकी तस्वीरें वायरल हो गईं





No comments

Recent Comments