google1e404caf35315df4.html नीली फ़िल्म कहने का कारण जानना है तो ये खबर आपके लिए हैं - MMFNEWS24

Header Ads

नीली फ़िल्म कहने का कारण जानना है तो ये खबर आपके लिए हैं

बहुत से लोग चोरी छुपे गंदी फिल्में देखते हैं. इन फिल्मों को बहुत से लोग नीली फ़िल्म भी कहते हैं. लेकिन इन फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है ये बहुत से लोगों को नहीं पता होगा आज आपको बताते हैं की एडल्ट फिल्म्स को नीली फिल्म्स क्यों कहा जाता हैं



Image: google

1. ये बात है साल 1920 की तब जो एडल्द फ़िल्में बनायीं जाती थी वो बड़ी सस्ती बनाई जाती थीं. ब्लैक एंड वाइट फ़िल्मों में जिन रील का इस्तेमाल होता था, वो महंगी होती थी और ज़्यादा लम्बे समय तक इस्तेमाल नहीं की जा सकती थीं. उनमें नीले रंग के कुछ शेड आ जाते थे, गंदी फ़िल्म बनाने वाले उसे हॉलीवुड से सस्ते दाम में खरीद कर, फ़िल्म शूट करते थे, अंत में वो फ़िल्म हल्की नीली दिखाई पड़ती थी और इसलिए लोग उसे ब्लू Film कहने लगे. गंदी फ़िल्में अब वैसे शूट नहीं होतीं, पर नाम ब्लू फ़िल्म ही चल रहा है.



2. ब्लू फिल्म्स का सम्बंध 50-60 साल पहले खत्म हो चुके पश्चिमी देशों के ब्लू लॉ से भी है, ब्लू लॉ के अंर्तगत कई चीज़ें आती थीं, जैसे रविवार को कोई काम नहीं हो सकता था, शराब की अधिक बिक्री पर पाबंदी और गंदी फ़िल्मों की शूटिंग पर भी इसके हस्तक्षेप थे. माना जाता है कि ब्लू लॉ की वजह से भी लोग इसेनीली फ़िल्म कहते थे.


3. एक कारण ये भी है कि साल1969 में बनी पहली अडल्ट फ़िल्म ‘Blue Movie’ में काफ़ी अश्लील सीन थे, जो टेक्निकल खराबी की वजह से नीले रंग का दिखाई पड़ रहा था. ये फ़िल्म अमेरिका के कई सिनेमाघरों में चली और तब से ऐसी फ़िल्मों का नाम ब्लू फ़िल्म पड़ गया

No comments

Recent Comments