google1e404caf35315df4.html बाबा रामदेव को 'नच बलिए 8' पर बुलाए जाने पर दिशा परमार ने ट्विटर पर उठाए सवाल - MMFNEWS24

Header Ads

बाबा रामदेव को 'नच बलिए 8' पर बुलाए जाने पर दिशा परमार ने ट्विटर पर उठाए सवाल

नच बलिये ८ के सेट पर योग गुरु ने सबको करवाया योग

योगहाल ही में नच बलिए8 का सुरुर दर्शकों पर छा चुका है। जैसे जैसे इस शो में एलिमिनेशन होते जा रहे है वैसे वैसे इस शो में कॉम्पटीशन बढ़ता ही जा रहा है। हर हफ्ते इस शो में कोई ना कोई खास मेहमान जरुर आता है और इस बार नच के मंच पर योगगुरु बाबा रामदेव पहुँचे। बाबा रामदेव ने ना सिर्फ सेट पर मस्ती की बल्कि सभी जज के साथ साथ कंटेस्टेंट्स को भी योग कराया।



बाबा रामदेव ने शो के तीनों जज मोहित सूरी, टेरेंस लुईस और सोनाक्षी को योग करवाया। इतना ही नहीं शो के सभी कंटेस्टेंट्स के साथ भी बाबा रामदेव ने जमकर मस्ती की। खैर लगता है कि यह बात किसी को बहुत खटक रही है कि बाबा रामदेव को इस मंच पर क्यों बुलाया गया? जी हाँ हम बात कर रहे है टीवी की जानी मानी अदाकारा दिशा परमार की। दिशा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नच बलिए के शो के निर्माताओं पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस शो में बाबा रामदेव को बुलाए जाने के पीछे का लॉजिक क्या है? 

No comments

Recent Comments