google1e404caf35315df4.html क्यों करनी पड़ी धरम को हेमा से शादी - आखिर क्या था वो राज़ - MMFNEWS24

Header Ads

क्यों करनी पड़ी धरम को हेमा से शादी - आखिर क्या था वो राज़



चेन्नई के एक होटल में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी को पकड़ा गया, उस समय उन दोनों के बदन पर सिर्फ चादर थी और फिर आगे जो हुआ वो आप जानकर चौक जाएंगे


Dharmendra-Mema-1

जी हाँ, हम बात कर रहे है इंडस्ट्री के उस जोड़ी की, जिसे प्यार का मिसाल कहा जाता है।  हम बात कर रहे है धर्मेन्द्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की।  इस जोड़े की एक ऐसी तस्वीर मीडिया पर वायरल हुई कि, देशभर में हलचल मच गई।  आप भी देखे ये तस्वीर, जो आपने नहीं देखी होगी।

70 के दशक की बात है, जब एक ऐसी बोल्ड तस्वीर वायरल हुई, जिसने बॉलीवुड में महीनो हंगामा मचाए रखा था।



आजका बॉलीवुड मॉडर्न बॉलीवुड है।  आज के समय में फ़िल्मी सितारों की न्यूड तस्वीरें वायरल हो जाना एक आम बात है।  ज़रा सोचिए, 70 के दशक में बॉलीवुड की परिस्तिथी कैसी होगी।  उस समय जब कलाकार कपड़ो से लेकर डायलोग तक में लिहाज़ करते थे, तब एक फेमस कपल की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो गई, जिसने उनकी ज़िन्दगी में तहलका मचा दिया।  बात इतनी बढ़ गई कि, उस फ़िल्मी जोड़े को शादी करनी पडी



धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की ये चादर वाली तस्वीर उस समय की है जब फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग चल रही थी।  शूटिंग से जब इन दोनों सितारों के समय मिला तो ये कुछ इस हाल मिले।  इस तस्वीर में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी को एक निर्देशक चेन्नई के एक होटल में ऐसे हाल में पकड़ा जब ये दोनों चादर मे लिपटे हुए थे।  इस तस्वीर के वायरल होते ही धर्मेद्र और हेमा मालिनी का प्यार सरनाम हो गया और ये बात भी साबित हो गई कि, दोनों की बीच दोस्ती से बढकर भी गहरा रिश्ता है।

हालाकि आगे चलकर धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी को काफी परेशानियां भी झेलनी पडी, जबकि धर्मेन्द्र पहले से ही शादीशुदा थी और उनके दो बच्चे भी थी।  ये बात इतनी आगे बढ़ गई कि धर्मेन्द्र को अपना धर्म बदल कर हेमा मालिनी से शादी करनी पडी



वैसे उस समय हेमा मालिनी ड्रीम गर्ल के नाम से जानी जाती थी।  हेमा मालिनी से सभी दिग्गज शादी तक करना चाहते थे।  शोले की शूटिंग की दौरान तो अभिनेता संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज़ भी किया था।  जीतेन्द्र भी हेमा मालिनी से ही शादी करना चाहते थे।  लेकिन हेमा मालिनी तो सिर्फ धर्मेन्द्र पर ही मरती थी।

No comments

Recent Comments