google1e404caf35315df4.html मातृत्व सुख का आनंद उठा रही है-ये बॉलीवुड अभिनेत्री - MMFNEWS24

Header Ads

मातृत्व सुख का आनंद उठा रही है-ये बॉलीवुड अभिनेत्री

माँ बनने वाली है लीजा हेडन : अपने आने वाले बेबी के साथ कैसे मस्ती करती हैं लीज़ा देखें तस्वीरों में बॉलीवुड में बेबी बम्प के साथ कई एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें शेयर की है, करीना कपूर खान के बाद अब एक्ट्रेस लीजा हेडन का प्रेग्नेंसी स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बेबी बंप की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, शुक्रवार को लीजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बाथटब में रिलेक्स कर रही हैं, तस्वीर में लीजा का बेबी बंप दिख रहा है. लीजा के हाथ में मैग्जीन है और वो एकदम रिलेक्स मूड में हैं, पिछले महीने ही लीजा अपने पति डीनो लालवानी के साथ हॉलीडे पर गईं थीं. उन्होंने जगह का खुलासा तो नहीं किया था लेकिन लगता है ये तस्वीरें उस विकेशन की ही हैं.



Image: google 

हालांकि यह तस्वीर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रही है. फिल्मों में एक्ट्रेसेज को बाथटब में लेटे हाथ में मैग्जीन लिए देखा जा सकता है, बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में लीजा ने अपने बॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी कर ली थी. उन्होंने इसकी अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर के की थी,  लीजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म 'आयशा' से की थी. कंगना रनोट के साथ आई फिल्म 'क्वीन' में उनके एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी. इसके अलावा लीजा ने 'रास्कल्स', 'द शौकीन्स', 'हाउसफुल 3' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम किया है




No comments

Recent Comments