गोल्डन एरा के सबसे हैंडसम ज़िंदादिल इंसान की अंतिम विदाई में नहीं आये नए कलाकार
गोल्डन एरा के सबसे हैंडसम ज़िंदादिल इंसान की अंतिम विदाई में नहीं आये नए कलाकार, इस बात सी सबसे ज्यादा दुखी हैं ऋषि कपूर साहब, होना भी चाहिए क्योकि उन्होंने विनोद खन्ना के साथ काफ़ी बढ़िया काम भी किया और बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी, ये वाकया पहला नहीं है जब नए कलाकारों ने किसी पुराने कलाकार की मौत को अवाइड किया हो, ऐसे सितारे पार्टिस में नज़र आ जाते हैं मगर किसी के दुःख में शरीक नहीं होते, विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में गिने चुने ही लोग दिखे पर शाम को प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी, इसी बात पर ऋषि कपूर साहब बेहद नाराज़ थे और उन्होंने अपनी नाराज़गी ट्विटर पर ज़ाहिर भी की,

Image: google
ऋषि कपूर ने ऐसे लोगो पर भी गुस्सा दिखाया जिन लोगो ने विनोद खन्ना के साथ काम भी किया था पर वो लोग आये नहीं, ऐसा लगा जैसे एक सितारा डूब गया और किसी को फर्क नहीं पड़ा, गिने चुने लोग ही पहुंचे, अमिताभ अभिषेक ऋषि डैनी अंतिम यात्रा में शामिल थे

Image: indian express
इसी बात के चलते ऋषि कपूर ने अपने जाने की बात पर भी आशंका जताई की जब वो जायेंगे तब भी शायद लोग कन्धा देने नहीं आएंगे , आज के सभी कलाकारों से खासे नाराज़ है ऋषि कपूर , रणदीप हूडा भी अंतिम यात्रा में शामिल थे

Image: indian express
Post a Comment