google1e404caf35315df4.html बाहुबली २ साल की सबसे बड़ी और कमाई वाली फ़िल्म १४४ करोड़ कमाएं एक ही दिन में - MMFNEWS24

Header Ads

बाहुबली २ साल की सबसे बड़ी और कमाई वाली फ़िल्म १४४ करोड़ कमाएं एक ही दिन में

'बाहुबली 2' रिलीज़ के पहले ही दिन इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो चुकी है। इस शुक्रवार रिलीज हुई 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म के सभी वर्जनों ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे 144 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 



इस मूवी ने कमाई के मामले में बाहुबली के फर्स्ट पार्ट, ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ को पीछे छोड़ दिया। पहले दिन इस मूवी के हर सेकंड 12 टिकट ऑनलाइन खरीदे गए। 270 करोड़ रुपए के बजट में बनी बाहुबली-2 ऐसी मूवी है जो पहले दिन से प्रॉफिट में थी क्योंकि इसने रिलीज से पहले ही थिएट्रिकल राइट्स बेचकर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी।




 हिंदी में कितने कमाए

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया कि एस एस. राजामौली के डायरेक्शन में बनी 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 50 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 58 करोड़, कर्नाटक में 19.5 करोड़, तमिलनाडु में 11 करोड़ और केरल में 5.5 करोड़ रुपए की कमाई की है।



बाहुबली 2 फिल्म भारत में 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कुल स्क्रीन्स 9 हजार हैं।


No comments

Recent Comments