कभी कभी गुस्सा भी करते हैं सलमान खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान यूं तो खुद से जुड़े सभी लोगों का खूब ख्याल रखते हैं. उनके साथ काम करने वाले लोग भी लंबे समय से उनके साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन अगर कोई उन्हें धोखा दे दे तो वे उसे कभी माफ भी नहीं करते, हाल ही में कुछ ऐसा ही वाक्या सामने आया है. एक खबर के मुताबिक हाल में सलमान ने अपने तीन बॉडीगार्ड को नौकरी से निकाल दिया है
Image: news
सलमान के तीन बॉडीगार्ड सलमान के बारे में कुछ बातें फैला रहे थे और जैसे ही सलमान को इस बात का पता चला था कि उनके बॉडीगार्ड उनसे जुड़ी बातों को पब्लिक कर रहे थे. जिसकी वजह से मीडिया में खबरें बनती थी और अफवाहें उड़ती थीं. सलमान को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने तुरंत अपने तीन बॉडीगार्ड की छुट्ट कर दी.
कुछ दिन पहले ही सलमान ने अपने 14 साल पुराने मैनेजर को भी जॉब से निकाल दिया था कुछ दिन पहले ही सलमान खान और यूलिया को लेकर खबर आई थी कि सलमान ने सभी के सामने यूलिया पर चिल्ला दिया था. ऐसा लग रहा है की सलमान थोड़े नर्वस या अपसेट है कुछ भी हो पर अपना काम वो वक़्त पर करते हैं
Post a Comment