google1e404caf35315df4.html कभी कभी गुस्सा भी करते हैं सलमान खान - MMFNEWS24

Header Ads

कभी कभी गुस्सा भी करते हैं सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार सलमान खान यूं तो खुद से जुड़े सभी लोगों का खूब ख्‍याल रखते हैं. उनके साथ काम करने वाले लोग भी लंबे समय से उनके साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन अगर कोई उन्‍हें धोखा दे दे तो वे उसे कभी माफ भी नहीं करते, हाल ही में कुछ ऐसा ही वाक्‍या सामने आया है. ए‍क खबर के मुताबिक हाल में सलमान ने अपने तीन बॉडीगार्ड को नौकरी से निकाल दिया है




Image: news
 सलमान के तीन बॉडीगार्ड सलमान के बारे में कुछ बातें फैला रहे थे और जैसे ही सलमान को इस बात का पता चला था कि उनके बॉडीगार्ड उनसे जुड़ी बातों को पब्ल‍िक कर रहे थे. जिसकी वजह से मीडिया में खबरें बनती थी और अफवाहें उड़ती थीं. सलमान को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने तुरंत अपने तीन बॉडीगार्ड की छुट्ट कर दी. 

कुछ दिन पहले ही सलमान ने अपने 14 साल पुराने मैनेजर को भी जॉब से निकाल दिया था कुछ दिन पहले ही सलमान खान और यूलिया को लेकर खबर आई थी कि सलमान ने सभी के सामने यूलिया पर चिल्ला दिया था. ऐसा लग रहा है की सलमान थोड़े नर्वस या अपसेट है कुछ भी हो पर अपना काम वो वक़्त पर करते हैं 

No comments

Recent Comments