google1e404caf35315df4.html सोनू निगम ने ट्विटर पे पोस्ट किया अज़ान का वीडियो - कहा 'गुडमॉर्निंग इंडिया' - MMFNEWS24

Header Ads

सोनू निगम ने ट्विटर पे पोस्ट किया अज़ान का वीडियो - कहा 'गुडमॉर्निंग इंडिया'

धार्मिक स्थलों जैसे मस्जिद, गुरुद्वारा और मस्जिद  पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाकर विवादों में फंसे गायक सोनू निगम ने एक बार फिर एक ऐसा वीडियो ट्वीट किया है जिस पर बहस छिड़ गयी 
है


सोनू निगम ने रविवार को सुबह अजान (मौलवियों की ओर से की जाने वाली प्रार्थना) का विडियो रिकॉर्ड कर ट्विटर पर डाला है



यह वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि यह तड़के रिकॉर्ड किया गया है इसमें अंधेरा दिख रहा है, लेकिन इसमें अजान की आवाज आ रही है


इस वीडियो के साथ सोनू निगम ने लिखा है, 'गुडमॉर्निंग इंडिया'.... सोनू निगम क इस ट्वीट पर काफी कमेंट आ रहे हैं. 

यह भी कहा जा रहा है कि पिछले दिनों एक मीडिया संस्थान ने दावा किया था कि सोनू निगम के घर के पास अजान की कोई आवाज नहीं आती है

शायद इसी को ध्यान में रखते हुए सोनू निगम ने अजान का यह वीडियो ट्वीट किया है.







No comments

Recent Comments