सबसे बड़ा सवाल - कट्त्पा ने बाहुबली को क्यों मारा
तो चलिए हम आपको बताते हैं की कौन सा है वो सबसे बड़ा सवाल, जी हाँ वो है की कट्त्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इस सवाल ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया और सोचने पर मज़बूर कर दिया की आख़िर क्यों मारा कट्टपा ने बाहुबली को, ऐसा सवाल जो हर कोई हर किसी से पूछता था यहाँ तक की इंटरव्यूज तइक में ऐसा सवाल पूछा गया, और तो और कस्टमर केयर में लोग कॉल करके यही सवाल पूछते थे तो हम सब इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं है न और आप भी तो जनाब दिल थाम कर बैठिये आपको आपके सवाल का जवाब जल्द ही मिलने वाला है
Image: twitter
आपको ये बता दें की फिल्म भारत भर में 8000 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो वे देश भर में लगभग 5000 स्क्रीन पर रिलीज होती हैं, साउथ इंडिया की 3000 स्क्रीन पर केवल तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्में ही दिखाई जाती हैं सबसे महत्व पूर्ण ये है की 28 अप्रैल को (हिन्दी या किसी और भाषा की) कोई और फिल्म रिलीज ही नहीं हो रही है, यानी थिएटरों में नजर आएंगे केवल प्रभास और दग्गुबाती और आपको मिल जायगा आपके सवाल का जवाब की क्यों मारा कट्त्पा ने बाहुबली को
Image: news
अब २८ अप्रैल को हम सबको मालूम पद जायेगा की क्यों मारा
Post a Comment