google1e404caf35315df4.html ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है - बाहुबली 2 - MMFNEWS24

Header Ads

ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है - बाहुबली 2

28 अप्रैल को रिलीज हो रही है S.S राजामौली की 'बाहुबली - एक ऐसी फ़िल्म जिसने काफ़ी वक़्त से दर्शकों को एक बहुत बड़े सवाल में उलझा रखा था - आखिर कट्त्पा ने बाहुबली को क्यों मारा लेकिन इस बार हैरान होने वाली बात ये नहीं है कोई और है, टिकट के दाम सुनकर आप चौकने वाले हैं,फिर भी धड़ल्ले से हज़ारों में टिकटें बुक की जा रही हैं और एडवांस बुकिंग भी चालू है अब ये फ़िल्म पूरी तरह ब्लॉकबस्टर फ़िल्म में तब्दील हो गयी है, ऐसा सुनने में भी आ रहा है की दिल्‍ली के PVR थियेटर्स में 'बाहुबली 2' के टिकट का सबसे ज्‍यादा दाम 2400 रुपये है, एक बॉलीवुड साइट के हिसाब से दिल्‍ली के पीवीआर सिनेमा में इसके दाम काफी अधिक हैं पर लोगो में इस फ़िल्म को देखने का उत्साह भी कम नहीं है



Image: news


बाहुबली 2 एक ब्लॉकबस्टर फ़िल्म है, और भारत में 8000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है बाहुबली में आप देख पाएंगे प्रभास, राणा दग्‍गूबाती, तमन्‍ना भाटिया, अनुष्‍का शेट्टी और सत्‍यराज को जो फ़िल्म में मुख्‍य भूमिका में हैं,


Labled for reuse


ऐसा माना जा रहा है कि फिल्‍म भारत के इतिहास की सबसे ज्‍यादा ओपनिंग करने वाली फिल्‍म बनेगी. एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है

No comments

Recent Comments