google1e404caf35315df4.html करण जौहर की राणा दग्गुबाती की फिल्म 'द गाजी अटैक' का पोस्टर हुआ रिलीज - MMFNEWS24

Header Ads

करण जौहर की राणा दग्गुबाती की फिल्म 'द गाजी अटैक' का पोस्टर हुआ रिलीज



धर्मा प्रोड्क्शन और करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म 'द गाजी अटैक' का पोस्टर जारी किया, दिन था इंडियन नेवी डे, दी ग़ाज़ी अटैक,



इस फिल्म के लीडिंग रोल में एक्टर राणा दग्गुबाती और तापसी पन्नू है



करण जौहर ने हैशटैग में बाकी प्रोड्यूसर्स का टैग करते हुए ट्वीट किया 'द गाजी अटैक' 17 फरवरी 2017 को थिएटर में रिलीज होगी. इस बात के लिए रोमांचिक हूं.



इससे पहले करण जौहर 'बाहुबली' और 'लंच बॉक्स' का निर्माण भी कर चुके हैं. फिल्म 'द गाजी अटैक' हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनने वाली है. करण जौहर ने यह फिल्म एए फिल्म्स, मैटिनी एंटरटेनमेंट और पीवीपी सिनेमा के साथ मिलकर बनाई है,

ये फ़िल्म 17 फरवरी 2017 को रिलीज़ होगी



No comments

Recent Comments