google1e404caf35315df4.html फिलौरी का दम दम सूफ़ियाना गाना - MMFNEWS24

Header Ads

फिलौरी का दम दम सूफ़ियाना गाना

सूफियाना अंदाज़ लिए हुए अनुष्का शर्मा और दिलजीत की फिल्म फिल्लौरी का पहला गाना रिलीज हो गया है।

गाने का विडियो अगर आप देखेंगे तो देखेंगे की कैसे आंखों से शुरू हुआ ये प्यार दोस्ती तक पहुंचता है और फिर मुकाम पर आता है।


गाने का संगीत, इसकी फील और इमोशन दिल को छूने वाले हैं।  इस गाने को शाश्वत सचदेव ने कंपोज किया है।  वहीं गाने को आवाज रोमी, विवेक और हरिहरन ने मिलकर दी है।

गाने के बोल अन्विता दत्त ने लिखे हैं। इस गाने को अनुष्का ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

गाने के बोल बेहतरीन है और इसकी वीडियो की बात करें तो दिलजीत दोसांझ और अनुष्का बेहतरीन लग रहे हैं।


No comments

Recent Comments