google1e404caf35315df4.html दम दम उड़ती है दुआ, सौ पंख लगा तेरे नाम के # - MMFNEWS24

Header Ads

दम दम उड़ती है दुआ, सौ पंख लगा तेरे नाम के #


दम दम उड़ती है दुआ, सौ पंख लगा तेरे नाम के  ... गीत फिलौरी का पहला गाना आज रिलीज़ हो गया

पंजाब में दिलजीत दोसांझ की जबर्दस्त फैनबेस को देखते हुए यह गाना पंजाबी में भी रिलीज किया जाएगा।
उड़ता पंजाब के बाद यह दिलजीत दोसांझ की दूसरी मेनस्ट्री बॉलीवुड फिल्म है।
उस फिल्म में दिलजीत दोसांझ का गाया हुआ इक कुड़ी काफी पसंद किया गया था।

इस फिल्म में अनुष्का एक फ्रेंडली और एंटरटेनिंग भूत के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरीन पीरजादा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होने वाली है।
फिल्लौरी के अलावा अनुष्का से जुड़ी एक और खबर सोशल मीडिया पर छाई है।

दरअसल स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ अपने रिश्ते की कन्फर्मेशन दे दी है। विराट ने अनुष्का और अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा।

यह तस्वीर विराट ने वैलेंटाइन डे के एक दिन बाद शेयर की। इस तस्वीर से साफ है कि दोनों स्टार्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अनुष्का ने अभी तक विराट के इस मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं दिया है।

No comments

Recent Comments