google1e404caf35315df4.html सुपरस्टार रजनीकांत हो गए - घायल - MMFNEWS24

Header Ads

सुपरस्टार रजनीकांत हो गए - घायल


रजनीकान्त (तमिल: ரஜினிகாந்த், Rajiṉikānt) (मराठी:शिवाजीराव गायकवाड) एक तमिल एवं हिन्दी फिल्म अभिनेता हैं। दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजे जाते है, आज एक बहुत बुरी खबर आई की फिल्म '2.0' का एक फाइट सीन शूट करते समय सुपरस्टार रजनीकांत घायल हो गए

उनके बाएं पैर में चोट आई है, ये भी बताया जा रहा है कि चेन्नई के आउटर में स्थित केलम्बक्कम इलाके में शूटिंग के दौरान वह गिर गए जिसके बाद उन्हें पास के चेट्टिनाद अस्पताल ले जाया गया,

खबर ये है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं. उनके घुटने में मामूली चोट आई है. वह रविवार से ही शूटिंग पर लौट सकते हैं. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि शाम को करीब 8 बजे रजनीकांत को चोट लगी थी. चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें चेन्नै से 45 दूर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज कर 9 बजे के करीब उन्हें घर भेज दिया.

अभी तक उनकी टीम ने रजनीकांत को चोट लगने की खबर की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने रजनीकांत का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक बिल्डिंग से बाहर निकलते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ लिखा है, 'वह सेट पर हैं और शूटिंग कर रहे हैं

No comments

Recent Comments