google1e404caf35315df4.html हास्य में छिपा के गंभीर विषयों पर गढ़ी कहानी है जॉली llb 2 - MMFNEWS24

Header Ads

हास्य में छिपा के गंभीर विषयों पर गढ़ी कहानी है जॉली llb 2





हंसते- हंसाते जोरदार तरीके से गंभीर मुद्दा उठाती फ़िल्म है 
"जॉली एलएलबी 2"

फिल्म का नाम : जॉली एलएलबी
डायरेक्टर: सुभाष कपूर
स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी ,अन्नू कपूर, कुमुद मिश्र, सौरभ शुक्ल, सयानी गुप्ता, इनामुल हक़, मानव कौल
अवधि: 2 घंटा 18 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
साल 2013 में जॉली एलएलबी फिल्म रिलीज हुई थी तो उसका बजट 10 करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन गुना बिजनेस किया था.
तारीफ के साथ फिल्म को 2 नेशनल अवॉर्ड और फिल्म फेयर अवॉर्ड्स भी दिए गए थे. अब इसकी अगली कड़ी 'जॉली एलएलबी 2' बनकर तैयार है जिसमें अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. कोर्ट के आदेश के बाद 4 कट्स के साथ फिल्म रिलीज हुई है,

जगदीश मिश्रा उर्फ जॉली एल कानपुर का वकील है जो कुछ खास कर नहीं पाया है क्योंकि किस्मत उसका साथ नहीं देती है। अपने छिछोरेपन और कुछ स्मार्ट तरीकों से वो पैसे कमा लगता है। कभी स्टूडेंट को इंग्लिश इग्जाम पास कराने के लिए घुस लेता है। लेकिन घर में वो जोरु का गुलाम जैसा पति होता है । उसकी पत्नी पुष्पा Gucci के ड्रेसेस और विह्स्की पीना पसंद करती है।


सुभाष कपूर की जॉली एलएलबी जिसमें अरशद वारसी ने कमाल किया था और फिल्म दो नेशनल अवार्ड भी जीती थी। चार साल बाद सुभाष कपूर एक बार फिर कोर्टरुम ड्रामा लेकर आते हैं। इस बार उनकी कहानी हिट एंड रन केस से आतंकवादी की गलत पर आई है। फिल्म के स्टार कास्ट बहुत ही अच्छे हैं लेकिन फिल्म की स्क्रीनप्ले कमजोर है। फिर भी फिल्म के डायलोग और परफॉर्मेंस आपको फिल्म से जोड़े रखेंगे।

परफॉर्मन्स की बात करेँ तो

अक्षय कुमार जॉली के रोल में काफी अच्छे लगे हैं। अक्षय कुमार का फ्रेश अंदाज आपको पसंद आएगा। उन्हें स्र्क्रिप्ट की पहचान है । उनकी कॉमिक टाइमिंग हो या भारी भरकंप इमोशनल डायलोग हो। वो बहुत ही अच्छे लगे लेकिन हर सीन में आप अरशद वारसी को मिस करेंगे।

हुमा कुरैषी जॉली की पत्नी के रोल में काफी अच्छा परफॉर्म की हैं। फिल्म खत्म होने तक आपको एहसास होगा कि हुमा कुरैशी को फिल्म में और होना चाहिए था।

वरिष्ठ वकील के रुप में अन्नु कपूर भी शानदार लगे हैं। उनके पंचलाइन भी काफी अच्छे अच्छे हैं। बाकी कास्ट ने भी फिल्म में अच्छा परफॉर्म किया।

No comments

Recent Comments