5 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार - 'जॉली एलएलबी 2'
सभी जानते हैं की अक्षय कुमार एक बेहतरीन हास्य कलाकार भी है, अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। इस फिल्म ने भारत में 4 दिनों में 57.72 (Gross- 80.80) करोड़ का बिजनेस कर लिया है। तो वहीँ ये फिल्म ओवरसीज में भी अच्छी कमाई कर रही है।
बता दें, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सोमवार तक 97.53 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को यह 100 करोड़ तक पहुंच चुकी है।
लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी जॉली एलएलबी 2 अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनेगी! बता दें,
फिलहाल अक्षय कुमार की टॉप फिल्म है 131 करोड़ के साथ राउडी राथौड़.. जॉली एलएलबी 2 अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म के साथ अच्छी बात यह है कि आने वाले 2 हफ्तों तक कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही। अगली फिल्म 24 फरवरी को रंगून आएगी.. यानि तब तक अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है।
Post a Comment