google1e404caf35315df4.html पॉप स्टार जस्टिन बीबर का भारत में पहला क़दम - MMFNEWS24

Header Ads

पॉप स्टार जस्टिन बीबर का भारत में पहला क़दम




ग्रैमी अवॉर्ड विनर "जस्टिन बीबर" इस बार की गर्मियों में भारत की यात्रा पर होंगे । जी हाँ जनाब, ये बीबर की पहली भारत यात्रा होगी।

खबर ये आ रही है कि 10 मई को नवी मुंबई स्थित डीवाय पाटिल स्टेडियम में यह कार्यक्रम होगा। इस आयोजन को व्हाइट फॉक्स इंडिया प्रमोट कर रहा है। इस टूर का नाम 'पर्पज' वर्ल्ड टूर रखा गया है।

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह टूर भी बीबर के चौथे स्टूडियो एलबम 'पर्पज' का हिस्सा है। यह सौ देशो में पहले ही नंबर वन की पोजिशन पर है।

खबरी के हिसाब से, 'आयोजकों ने पहले ही बॉलीवुड के बड़े नामों और कॉर्पोरेट हाउस, स्पोर्ट्स वर्ल्ड से जुड़े लोगों को इस कॉन्सर्ट की जानकारी दे दी है ताकि वो लोग इस इवेंट का हिस्सा बन सकें।'

खबरी ने कहा, 'बीबर के लिए भारत हमेशा ही ड्रीम डेस्टिनेशन रहा है। वो जानते हैं कि यहां उनके अनेकों फैन्स हैं। वो हमेशा से ही भारत आना चाहते थे। 18 साल की उम्र में एक बार बीबर ने मुंबई में समय बिताने की इच्छा जाहिर की थी।'

सूत्र ने बताया, 'आयोजकों की कोशिश है कि टूर में देसी टच जोड़ा जाए ताकि बीबर को भी भारतीय संस्कृति और आर्ट्स को जान सके।'

अर्जुन जैन (डायरेक्टर, व्हाइट फॉक्स इंडिया) ने कहा, 'जिस किसी ने भी बीबर के इंटरनेशनल टूर 'बिलिव' काे देखा होगा वो इस बार के आयोजन की तुलना कर देख सकेगा कि हम इस कार्यक्रम को किस लेवल पर करने वाले हैं। हमारी कोशिश होगी कि आने वाले वक्त में भारत भी पॉप कॉन्सर्ट के लिए एक बड़ा डेस्टिनेशन बनकर उभरे।'

बीबर के फैन्स को बिलिबर्स के नाम से जाना जाता है। वो ऑनलाइन इस इवेंट की टिकिट खरीद सकते हैं। 22 फरवरी से इसकी टिकिट बिक्री शुरु हो जाएगी। टिकिट की कीमत 4000 रुपए तक तय की गई है। आयोजकों को उम्मीद है कि मुंबई में होने वाले इस इवेंट में बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद सहित देश के कई राज्यों से फैन्स शामिल होंगे।

बीबर ने हिट लिस्ट के जरिए अपने फैन्स को मैसेज भेजते हुए कहा, 'इंडिया, आपसे जल्द ही मुलाकात होगी।'

No comments

Recent Comments