google1e404caf35315df4.html 4000 से लेकर 76,790 तक की टिकटें - जस्टिन बीबर के शो के लिए - MMFNEWS24

Header Ads

4000 से लेकर 76,790 तक की टिकटें - जस्टिन बीबर के शो के लिए

कुछ दिन पहले खबर ये आयी थी की पॉप सनसनी जस्टिन बीबर सभी भारतीय प्रशंसकों के लिए ‘पर्पस वर्ल्ड टूर' लेकर के जल्द भारत आएंगे,

वीवर 10 मई को मुंबई में अपना शो अपने फैंस तक पहुँचायेंगे, अब खास बात ये भी आ रही है कि वीवीआईपी में टिकट के दाम करीब 76,790 रुपए तक रखा गया है जो सबसे हाइएस्ट है और सब से कम दाम के टिकट मात्र 4000 रुपए के हैं



ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायक नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे. हालांकि www.bookmyshow.com के मुताबिक हाइएस्ट कैटेगरी की सभी टिकटे पहले ही दिन बिक गई,

बीबर संभवत: ‘व्हेयर आर यू नाउ', ‘ब्वॉयफ्रेंड', ‘लव योरसेल्फ', ‘कंपनी', ‘एज लॉन्ग एज यू लव मी', ‘व्हाट डू यू मीन?', ‘बेबी', ‘पर्पस' और ‘एनकोर: सॉरी' समेत अपने कई हिट गीतों को पेश करेंगे

ये भी कहा जा रहा है कि इस फेस्टिवल में बी टाउन के भी सेलीब्रिटी शामिल होंगे. फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर' के कोस्‍टार वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के इस कॉन्‍सर्ट में शामिल होने की चर्चा जोरों पर हैं

व्हाइट फॉक्स इंडिया के निदेशक अर्जुन जैन ने अपने एक बयान में कहा था, ‘जस्टिन बीबर के भारत में 80 प्रतिशत से अधिक समर्पित प्रशंसक हैं और हमें उम्मीद है कि यह कंसर्ट साल से सबसे बडे कार्यक्रमों में से एक होगा. हम भारत में पर्पस टूर के एक मात्र प्रमोटर हैं. हमें 10 मई को हाउस फुल कार्यक्रम की उम्मीद है.'



No comments

Recent Comments