160 करोड़ के पार - वर्ल्डवाइड ‘जॉली LLB-2’ की कमाई
मार्केट एनालिस्ट #तरण-आदर्श ने ट्वीट पर इस फिल्म के कमाई की जानकारी दी है, तरण के अनुसार ‘जॉली एलएलबी-2’ ने
पहले दिन यानी शुक्रवार को 13.20 करोड़,
दूसरे दिन 17.31 करोड़,
तीसरे दिन 19.95 करोड़,
चौथे दिन 7.26 करोड़,
पांचवे दिन 9.07 करोड़,
छठें दिन 5.89 करोड़,
सातवें दिन 5.03 करोड़,
आठवें दिन 4.14 करोड़,
नौवें दिन 6.35 करोड़
दसवें दिन 7.24 करोड़ और
ग्यारहवें दिन 2.48 की कमाई की है
इस तरह से फिल्म ने 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 97.92 करोड़ की कमाई कर ली है.
आपको यह भी बता दें कि ये फिल्म तीन दिनों में 50 करोड़ कमाने वाली साल 2017 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है
इससे पहले पिछले महीने 25 तारीख को रिलीज हुई शाहरूख खान की ‘रईस’ ने तीन दिनों में 59 करोड़ कमा लिए थे. यहां ये भी बता दें कि ‘रईस’ बुधवार को रिलीज हई थी और इस फिल्म का पांच दिनों का ओपेनिंग वीकेंड था जिसमें इसने 93.24 करोड़ की कमाई की थी.
अगर बात की जाए ‘जॉली एलएलबी-2’ के वर्ल्डवाइड कमाई की तो फिल्म ने अबतक 161.08 की कमाई कर ली है. वेबसाइट koi moi ने फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की जानकारी दी है.
आपको यह भी बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने दो दिनों में ही ‘जॉली एलएलबी’ की कमाई की बराबरी कर ली थी. ‘जॉली एलएलबी’ ने लाइफटाइम 32 करोड़ की कमाई की थी वहीं इस फिल्म ने दो दिनों में ही 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
इस कमाई से फिल्म #Jolly LLB 2 के मेकर्स बहुत खुश हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियोज के CEO विजय सिंह ने कहा, ‘फिल्म को मिल रहे प्यार से अधिक अविश्वसनीय वृद्धि का पता चलता है और ‘जॉली एलएलबी 2’ ने भी यही किया. अपने अभूतपूर्व दिन के बाद फिल्म को दर्शकों और मीडिया से काफी प्यार मिला.
Post a Comment