google1e404caf35315df4.html 'बाहुबली 2' मोशन पोस्‍टर - MMFNEWS24

Header Ads

'बाहुबली 2' मोशन पोस्‍टर


फिल्‍म 'बाहुबली 2' के निर्माता हर मौके पर कुछ नया गिफ़्ट अपने फैन्‍स को देते है जो हमेशा एक सरप्राइज की तरह होता है

ऐसे में महाशिवरात्रिके मौके पर इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर एस एस राजामौली ने इस फ़िल्म का मोशन पोस्‍टर रिलीज किया है




इस पोस्‍टर में फिल्‍म के हीरो और बाहुबली यानी प्रभास हाथी की सूंड पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे वो युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इस फिल्‍म में प्रभास एक साथ दो किरदार निभा रहे हैं. वह महेंद्र बाहुबली हैं और इस फिल्‍म में अपनी पिता अमरेंद्र बाहुबली की हत्‍या का बदला लेंगे,

इस मोशन पोस्‍टर में आप एक तरह का संगीत भी सुन पाएंगे जो इस फिल्‍म के पहले हिस्‍से में भी रहा है.



बता दे कि इस फिल्‍म का यह दूसरा हिस्‍सा है. इस फिल्‍म के पहले हिस्‍से के आखिर में महेंद्र बाहुबली को यह पता चलता है कि असल में वह 'शिवा' नहीं बल्कि महेंद्र बाहुबली है उसे शिवा नाम उसके माता पिता ने दिया था जिन्‍होंने उसे पाला था, 'बाहुबली' का अंत इस सवाल के साथ होता है कि आखिर कटप्‍पा ने महेंद्र बाहुबली के पिता अमरेंद्र बाहुबली को क्‍यों मारा था

इस फिल्‍म के इस हिस्‍से में इसी कहानी के अगले हिस्से कहानी को दिखाया जायेगा .

No comments

Recent Comments