google1e404caf35315df4.html बोल्ड अवतार में निया शर्मा - वादा सांग विथ टोनी - MMFNEWS24

Header Ads

बोल्ड अवतार में निया शर्मा - वादा सांग विथ टोनी


एक बार फिर बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं, टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ।

निया का एक हॉट वीडियो शनिवार को रिलीज़ हुआ है, जिसमें वो जाने माने सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ नज़र आ रही हैं।

ये वीडियो सोशल साइट पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। निया और टोनी कक्कड़ इस गाने में बहुत ही रोमेंटिक कपल के रूप में नजर आ रहे हैं। दोनों की कैमेस्ट्री मानों ब्लैक एंड वाइट सॉंग में कलर डालने जैसी है|

 इस वीडियो में निया बहुत ही सेक्सी और सिजलिंग नजर आ रही हैं| आवाज़ टोनी कक्कड़ की है| वैसे से तो निया हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, इस सॉंग का एक छोटा सा वीडियो बना के उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जिसे 6 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी वजह से उनके फैंस ने कहा, निया तुम्हे पोर्न इंडस्ट्री में होना चाहिये. दरअसल कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना एक बहुत ही भद्दा डांस वीडियो शेयर किया था जिसकी वजह से कुछ लोगों ने बोल दिया निया तुम्हे पोर्न इंडस्ट्री में होना चाहिए|

जी जनाब निया एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला का खिताब जीत चुकी हैं।


1 comment:

Recent Comments