google1e404caf35315df4.html रिलीज़ हुआ फिलौरी का ट्रेलर अनुष्का शर्मा एक नए किरदार में - MMFNEWS24

Header Ads

रिलीज़ हुआ फिलौरी का ट्रेलर अनुष्का शर्मा एक नए किरदार में

अंशाई लाल के निर्देशन में अनुष्का शर्मा के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है

इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अभिनेता दलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा के अलावा मेहरीन कौर भी नज़र आयेंगी।

फिल्म के ट्रेलर में देखेंगे की सूरज शर्मा मांगलिक है इसलिए उसे पेड़ से शादी करनी होगी. पेड़ से शादी के बाद अचानक अनुष्का शर्मा भूत बनकर उसके सामने आती हैं और कहती है कि उस पेड़ पर वो रहती थीं इसलिए उऩकी शादी सूरज से हो चुकी है. यहां पर अनुष्का कहती हैं कि ‘शादी पेड़ से नहीं लड़की से होती है और वहां एक ही लड़की थी और वो मैं थी.’

इसके बाद सूरज को अनुष्का अपनी पूरी कहानी बताती हैं.  इसमें दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में भी सिंगर की भूमिका में हैं,पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ व अनुष्का शर्मा फिल्म में एक दूसरे के साथ रोमांस करते भी नजर आएंगे





फिलौरी फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी, फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब में की गई है,



इस फिल्म को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. इससे पहले अनुष्का फिल्म ‘एनएच 10’ को भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं

No comments

Recent Comments