google1e404caf35315df4.html 100 करोड़ के क्लब में शामिल ऋतिक की क़ाबिल - MMFNEWS24

Header Ads

100 करोड़ के क्लब में शामिल ऋतिक की क़ाबिल


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ और ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाई कर रही है

अपने 11 दिन का कलेक्शन करते हुए काबिल ने 100 करोड़ का आंकणा पार कर दिया है

4 फरवरी को 9.22 करोड़ की कमाई करते हुए काबिल अब तक कुल 106.2 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुँच गये हैं

काबिल फिल्म को काफ़ी अच्छे रिव्यूज भी मिले हैं, इस हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, अब सवाल ये है कि कहीं इस हफ्ते कमाई के मामले में काबिल शाहरूख की फिल्म से आगे तो नहीं निकल जाएगी

ऋतिक के लिए ये फिल्म इसलिए अहम हैं क्योंकि उनकी पिछली बिग बजट फिल्म ‘मोहेनजोदारो’ नहीं चल पाई थी और इस बार भी टक्कर सीधे शाहरुख खान से है

No comments

Recent Comments