सलमान और कटरीना एक बार फिर पास आ रहे हैं - #tiger zinda hai
उन्होंने फिल्म की शूटिंग और लोकेशन से जुड़ी जानकारी साझा की है, सलमान और टीम टाइगर ज़िंदा है कि उत्तरी अफ्रीका के मोरक्को शहर में शूटिंग कर रहे हैं।
इस वीडियो में "टाइगर जिंदा है" की झलक देखने को मिलेगी। यह फिल्म साल 2012 में आई "एक था टाइगर" की सीक्वल है, जिसमें सलमान खान और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थे। पहली फिल्म में निर्देशन का जिम्मा संभाल चुके अली दोबारा फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं, वहीं लंबे वक्त बाद सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी को पर्दे पर दोबारा देखना उनके FANS लिए एक बड़ा तोहफा हो सकता है।
यशराज के बैनर तले आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है। देखना यह है कि फैन्स बड़े परदे पर सलमान और कटरीना की जोड़ी को कैसा रिस्पांस देते हैं। कारण कि कटरीना को लंबे समय से एक हिट फिल्म की दरकार है, जो सलमान खान के साथ पूरी होने की संभावना है।
फिलहाल आप देखिए वो तस्वीर जो अली अब्बास जफर ने शेयर की है।
Freezing early https://t.co/Dt0XpAqY4y tiger and locations in B/W. pic.twitter.com/aFk2gtKtT3— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 7, 2017
Post a Comment