google1e404caf35315df4.html Big Boss 10: सलमान का थप्पड़ से नए साल का स्वागत बिग बॉस के घर में - MMFNEWS24

Header Ads

Big Boss 10: सलमान का थप्पड़ से नए साल का स्वागत बिग बॉस के घर में

स्वामी ओम ख़ुद एक लाइव  टीवी पर थप्पड़ खा चुकें हैं अपनी ऊल जलूल बातों के कारण मगर फिर भी उन्होंने ऐसा क्या किया पढ़ें। .. bigboss के घर में नया हंगामा



#BIGBOss के स्वामी ओम ने एक बार फिर सलमान के साथ बदसलूकी  की और हर जगह कहते फिर रहे हैं की उन्होंने ऐसा किया

बहुत ही अन  प्रोफेशनल  तरीके से पेश आ रहे हैं स्वामी ओम बिग बॉस के घर में जहाँ एक ओर स्वामी ओम को घर से बेदखल कर दिया गया है तो अब घर से बाहर आने के बाद से ही स्वामी ओम बिग बॉस और सलमान के बारे में तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं


और अब तो एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वामी ने यहां तक कह दिया कि मैंने सलमान खान को थप्पड़ मारा है. उन्होंने कहा, 'सलमान ने मुझे कहा कि मैं थप्पड़ मारूंगा, दाऊद और हफीज मेरे दोस्त हैं इसी बात पर मैंने सलमान को थप्पड़ मारा.'

जब उनसे पूछा गया कि इसका कोई प्रूफ है तो इस बात पे  बाबा ने कहा, 'टीवी में ये सब नहीं दिखाया जाता. स्मोकिंग रुम में कैमरा नहीं होता. मैंने सलमान को जोर से थप्पड़ मारा.

No comments

Recent Comments