फायर ब्रिगेड के ब्रांड एंबेसडर बने रणदीप हुड्डा
मुंबई दमकल सेवा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी पी एस रहंगदले ने कहा, 'प्रत्येक सेवा का एक ब्रांड एंबेसडर होता है, इसी तरह हमने भी अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया.
एसएफएसी #SFAC और केंद्र सरकार ने अभिनेता से देश में अग्निशमन सेवाओं का चेहरा बनने के लिए संपर्क किया जो पहले ही मुंबई दमकल सेवा से जुड़े हैं
उन्होंने बताया कि हुड्डा ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, वह भविष्य में विभिन्न अग्नि सुरक्षा अभियानों में शामिल होंगे. गौरतलब है कि अभिनेता रणदीप हुड्डा मुंबई अग्निशमन विभाग के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं
ब्रॉड का चेहरा बन सम्मानित महसूस कर रहे अभिनेता ने कहा था कि अग्निशमनकर्मी न केवल आग से लड़ रहे हैं, बल्कि राहत और बचाव अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं, जिससे हम सब अनजान हैं.
रणदीप ने बताया था कि भले ही वह आग से नहीं डरते हैं, लेकिन वह इसके खतरे से वाकिफ हैं
Actor @RandeepHooda , Mumbai Fire Brigade's brand ambassador will now be an ambassador of fire services in #India too 😇 pic.twitter.com/ucK7aowKiz— Somita Pal (@somitapal) January 7, 2017
Post a Comment