एक था सरबजीत
एक था सरबजीत ..नशे की हालत में वो कब सीमा लाँघ गया मानो बनवास पे निकल गया एक ऐसे बनवास पर जहाँ से कभी वापस नहीं आया .. .. आये तो कुछ दरखास्तें कुछ कागज़ के ख़त जो दर्द से लिपटे हुए थे .... ज़ुल्म और दर्द की दास्ताँ बयाँ करती फ़िल्म सरबजीत में हम और आप शायद दर्द को महसूस कर पाएँ ।। रणदीप हुडा की जी तोड़ कोशिश हम सब तक एक असहाय के दर्द को पंहुचा कर रहेगी ।। सरबजीत के परिवार का दर्द उनकी कोशिशें ये सब है सरबजीत में जहाँ ऐश्वर्या बच्चन उनकी बहन की और ऋचा चड्डा उनकी पत्नी के किरदार में नज़र आएगी ।
फ़िल्म 20 मई को सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जायेगी। सरबजीत पंजाब के तरन तारण में रहते थे
Post a Comment