सरबजीत - एक दर्द भरा युग

जी हाँ रणदीप हुड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म 'सरबजीत' के लिए केवल 28 दिनों में ही 18 किलो वजन घटाया। रणदीप के टविटर से यह बात सिद्ध होती है की 94 किलो से 66 किलो तक आने का ये सफ़र उन्होंने तय किया है।
यह फिल्म भारतीय किसान सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित है, जिन्हें पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोषी पाकर मौत की सजा सुनाई गई। फिल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्ढा और उनकी बहन का किरदार ऐश्वर्या राय ने निभाया है। उमंग कुमार का कहना है कि उन्होंने सरबजीत की कहानी में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है। उमंग कुमार ने कहा, हमने इस फिल्म को पूरे दिल से बनाया है
यह फिल्म पंजाब के सरबजीत सिंह की बायोपिक है। अप्रैल 2013 में लाहौर की एक जेल में कैदियों ने उन पर हमला किया था, जिसके कुछ ही दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी।
पाकिस्तान में उन्हें आतंकवाद और जासूसी के लिए दोषी ठहराया गया था। उमंग कुमार ने कहा कि जब मैंने इस किरदार के लिए रणदीप से संपर्क किया था, तो मेरे दिमाग में यह बात स्पष्ट थी कि मुझे ऐसे इंसान की जरूरत है, जो इसके लिए पूरी तरह समर्पित हो, क्योंकि इस किरदार में अलग-अलग लुक्स चाहिए थे।

भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'सरबजीत' में दलबीर कौर सिंह की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा है कि सरबजीत की कहानी बयां करनी जरूरी थी।
Post a Comment