google1e404caf35315df4.html 'द ममी' - MMFNEWS24

Header Ads

'द ममी'

हॉलीवुड एक्टर रसल क्रो अब नज़र आएंगे 'द ममी' के रीमेक में उनके साथ एक्टर टॉम क्रूज को भी देख पाएंगे

इस फ़िल्म में कुछ डरावने दृश्य भी हो सकते हैं - क्रो के अनुसार ये फ़िल्म दर्शकों को डरा देगी

एक हॉलीवुड इंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रसल ने बताया कि वो इस फ़िल्म में डॉ. जेकइल की भूमिका में नजर आएंगे, रसल ने कहा, यह फिल्म दर्शकों को और ज्यादा डराने के लिए है

रसल उत्पीड़ित डा. हेनरी जेकइल की भूमिका निभाने जा रहे हैं, जो निर्दयी व्यक्ति मिस्टर हाइड में नज़र आएगा,
हॉरर फ़िल्म्स  के शौक़ीन लोगो के लिए, इंग्लैंड में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में टॉम क्रूज एक नेवी सील (नौसेना की विशेष संघर्ष इकाई का सदस्य) की भूमिका में नजर आएंगे, जो इराक के रेगिस्तान में हिंसक ममी से लड़ता है





No comments

Recent Comments