वेणु माधव
#Tollywood हास्य अभिनेता # वेणु माधव ने कई टीवी चैनेल और वेबसाइट के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ की है जिन्होंने वेणु की मृत्यु की झूठी खबर फैला दी है
एक तेलगु टीवी चैनल और कुछ वेब साइट्स के मुताबिक़ वेणु माधव अब इस दुनिया में नहीं रहे, इस बारे में बिना चेक किये की वेणु के बारे में ये बात सच है या नहीं इस ख़बर को बहुत ज़ोरो से फैला दिया गया इस बात से वेणु माधवन काफ़ी दुखी और गुस्से में हैं और जानना चाहते हैं की ये खबर आखिर दी किसने।
हाल ही में, तमिल हास्य अभिनेता सेंथिल ने भी दावा है वह जीवित है और स्वस्थ है
Post a Comment