google1e404caf35315df4.html रिलीज से पहले ही 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है बहुबली २ - MMFNEWS24

Header Ads

रिलीज से पहले ही 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है बहुबली २




'बाहुबली 2' रिलीज से पहले ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी थी। फिल्म ने यह कमाई थिएट्रिकल राइट्स से की। इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स 120 करोड़ और तेलुगु वर्जन के राइट्स 130 करोड़ में बिके। तमिलनाडु में इस फिल्म के राइट्स 47 करोड़ रुपए में बेचे गए, जो किसी भी नॉन रजनीकांत फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है।


500 करोड़ के पार - भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म


केरल में डिस्ट्रीब्यूशन राइट से इस फिल्म ने 10 करोड़ और कर्नाटक से 45 करोड़ की कमाई की। इसी तरह फिल्म के हिंदी वर्जन के सेटेलाइट राइट 51 करोड़ रुपए में सोनी ने खरीद लिए। वहीं, फिल्म के तेलुगु वर्जन के राइट्स 26 करोड़ रुपए में बेचे गए। ओवरसीज मार्केट से फिलहाल राइट्स के आंकड़े नहीं मिल पाए हैं। बता दें कि 'बाहुबली' के पहले पार्ट के सभी वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 45 करोड़ रुपए में बिके थे।

दूसरी फिल्मों से पहले दिन कितनी आगे निकली बाहुबली-२

बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (2017) 115 करोड़ रुपए

बाहुबली : द बिगनिंग (2015) 50 करोड़ रुपए

सुल्तान (2016) 36.5 करोड़ रुपए

दंगल (2016) 30 करोड़ रुपए


*‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ ने तीन दिन में 100 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार किया था। 'बाहुबली 2’ ने पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।रिलीज से पहले ही फिल्म ने कर ली थी 500 करोड़ की कमाई
'बाहुबली 2' रिलीज से पहले ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी थी। फिल्म ने यह कमाई थिएट्रिकल राइट्स से की। इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स 120 करोड़ और तेलुगु वर्जन के राइट्स 130 करोड़ में बिके। तमिलनाडु में इस फिल्म के राइट्स 47 करोड़ रुपए में बेचे गए, जो किसी भी नॉन रजनीकांत फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है। केरल में डिस्ट्रीब्यूशन राइट से इस फिल्म ने 10 करोड़ और कर्नाटक से 45 करोड़ की कमाई की। इसी तरह फिल्म के हिंदी वर्जन के सेटेलाइट राइट 51 करोड़ रुपए में सोनी ने खरीद लिए। वहीं, फिल्म के तेलुगु वर्जन के राइट्स 26 करोड़ रुपए में बेचे गए। ओवरसीज मार्केट से फिलहाल राइट्स के आंकड़े नहीं मिल पाए हैं। बता दें कि 'बाहुबली' के पहले पार्ट के सभी वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 45 करोड़ रुपए में बिके थे।

दूसरी फिल्मों से पहले दिन कितनी आगे निकली बाहुबली-2
बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (2017) 115 करोड़ रुपए

बाहुबली : द बिगनिंग (2015) 50 करोड़ रुपए

सुल्तान (2016) 36.5 करोड़ रुपए

दंगल (2016) 30 करोड़ रुपए

*‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ ने तीन दिन में 100 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार किया था। 'बाहुबली 2’ ने पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।


No comments

Recent Comments