google1e404caf35315df4.html फ़िल्म समीक्षा - बाहुबली २ द कन्क्लूज़न - MMFNEWS24

Header Ads

फ़िल्म समीक्षा - बाहुबली २ द कन्क्लूज़न

एक बहुत बड़ा सवाल जो दर्शकों के लिए छोड़ दिया था उसके चलते तो भीड़ उमड़नी ही थी कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? यह सवाल 'बाहुबली' के पहले भाग ने दर्शकों के मन में अंत में छोड़ा था। तब से इसका जवाब खोजा जा रहा है जिसके लिए बनायीं गई "बाहुबली: द कॉन्क्लूज़न'

बाहुबली दो में इसका जवाब इंटरवल के बाद मिलता है। तब तक कहानी में ठोस कारण दे दिए जाते हैं, ताकि दर्शक कटप्पा के इस कृत्य से सहमत हो सकें । भले ही दर्शक जवाब मिलने के बाद चौंकता नहीं हैं क्योकि फ़िल्म इस तरीके से बनाई गयी है की लोग बांध कर बैठने में दिक्कत महसूस नहीं करते बल्कि मनोरंजन करते हैं



बाहुबली को के विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा है। कहीं कहीं आपको ये कहानी रामायण और महाभारत से प्रेरित ज़रूर लगेगी है। फिल्म के कई किरदारों में भी आप समानताएं खोज सकते हैं। महिष्मति के सिंहासन के लिए होने वाली इस लड़ाई में  षड्यंत्र, हत्या, वफादारी, सौगंध, बहादुरी, कायरता जैसे गुणों और अवगुणों का समावेश है, जिनकी झलक हमें लगातार सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलती है।


निर्देशक एस राजामौली ने भव्यता का ऐसा तड़का लगाया है कि जो रोमांचक सी कहानी बनकर और किरदार दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं। राजामौली की खास बात यह है कि बाहुबली के किरदार को उन्होंने..पूरी तरह विश्वसनीय बनाया है। हाथी जैसी ताकत, चीते जैसी फुर्ती और गिद्ध जैसी नजर वाला बाहुबली जब बिजली की गति से दुश्मनों पर टूट पड़ता है और पलक झपकते ही जब उसकी तलवार दुश्मनों की गर्दन काट देती है तो...

'बाहुबली द कॉन्क्लूज़न' देखने के लिए 'बाहुबली: द बिगनिंग' अगर याद है तो ही आप इसे आसानी से समझ पाएंगे नहीं तो फिल्म समझने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। हालांकि पहले भाग में महेंन्द्र बाहुबली के कारनामे थे तो इस बार उसके पिता के कारनामे दिखाए गए है




इमैक्स में सिनेमा के नाम पर कुछ ज्यादा ही छूट ले ली गई है और दक्षिण भारतीय फिल्मों वाला फ्लेवर थोड़ा ज्यादा हो गया है।  निर्देशक के रूप में एसएस राजामौली की पकड़ पूरी फिल्म पर नजर आती है  फिल्म का बैकग्राउंड म्युजिक अच्छा है। गानों में जरूर फिल्म मार खाती है क्योंकि ये अनुवादनुमा लगते हैं, लेकिन इनका फिल्मांकन शानदार है।  पूरी फिल्म देखने के बाद चार स्टार दे सकते हैं इसलिए क्योंकि ब्लॉकबस्टर मूवी ऐसी होती है।


बैनर : धर्मा प्रोडक्शन्स, एए फिल्म्स, आरको मीडिया वर्क्स प्रा.लि.
निर्देशक : एसएस राजामौली
संगीत : एमएम करीम
कलाकार : प्रभाष, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रामया कृष्णन, सत्यराज

No comments

Recent Comments