google1e404caf35315df4.html Hindi Medium, ने हिंदी में दिखाया अपना कमाल - MMFNEWS24

Header Ads

Hindi Medium, ने हिंदी में दिखाया अपना कमाल

बताया जा रहा है कि फिल्म को अब 102.12 प्रतिशत यानि करीब 22 करोड़ 47 लाख रूपये का मुनाफा हुआ है।

पिछले महीने रिलीज़ हुई इरफ़ान स्टारर फिल्म हिंदी मीडियम ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कमाल दिखा दिया है। फिल्म ने अपनी रिलीज़ के तीसरे सप्ताह में ही 102 प्रतिशत से ज़्यादा का प्रॉफ़िट कमा लिया है।


ट्रेड सर्किल से मिली जानकारी के मुताबिक साकेत चौधरी की हिंदी मीडियम ने 1126 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने के साथ स्लो स्टार्ट लिया था लेकिन फिल्म की कहानी और उसमें दिखाई गई पैरेंट्स की जद्दोजहद के चाहते आम आदमी ने इसे अपने से अच्छी तरह कनेक्ट किया

और तीसरे हफ्ते में ये फिल्म अब 53 करोड़ 60 लाख का कलेक्शन कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक 22 करोड़ रूपये ( प्रोडक्शन में 14 करोड़ प्रिंट पब्लिसिटी 8 करोड़ ) में बनी हिंदी मीडियम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी मारने के साथ ओवरसीज़ मार्किट से 9 करोड़ 66 लाख और राइट्स से 16 करोड़ की कमाई की।


बताया जा रहा है कि फिल्म को अब 102. 12 प्रतिशत यानि करीब 22 करोड़ 47 लाख रूपये का मुनाफा हुआ है। इरफ़ान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर स्टारर इस फिल्म में दीपक डोबरियाल और संजना संघी ने भी अहम् भूमिका निभाई थी।


टॉयलेट एक प्रेम कथा का ट्रेलर लांच


मलयालम फिल्म साल्ट मैंगो ट्री का ये हिंदी रिमेक हिंदी और अंग्रेजी मीडियम में की शिक्षा को लेकर अच्छा कथानक माना गया।

No comments

Recent Comments