अक्षय-भूमि की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए क्या कहते हैं बॉलीवुड सेलीब्रिटीज
अक्षय-भूमि की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए क्या कहते हैं बॉलीवुड सेलीब्रिटीज
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की आगामी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धमाका मचा दिया है. हर तरफ इस ट्रेलर की चर्चा रही है. फिल्म शुरुआत से चर्चा में रही, पहले अपने टाइटल को लेकर, फिर पोस्टर को लेकर और अब ट्रेलर को लेकर. फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ है कि यह लोगों को शौचालय के प्रति जागरूक करेगी. पिछले दिनों जारी हुए फिल्म के पोस्टर में लिखा था 'नो टॉयलेट, नो ब्राइड' मतलब 'शौचालय नहीं तो दुल्हन नहीं'. ट्रेलर में अक्षय और भूमि शानदार लग रहे हैं. ट्रेलर की शुरूआत नाटकीय ढंग से होती है और फिर अक्षय, भूमि को अपनी दुल्हन बनाकर अपने घर लाता है.
लेकिन ससुराल में टॉयलेट न होने की वजह से भूमि इसका विरोध करती है और मायके लौट जाती है. ऐसे में अक्षय कुमार का किरदार टॉयलेट बनवा कर पत्नी को घर वापस लाने का निश्चय करता है. ट्रेलर में हमारे समाज की सोच और महिलाओं के प्रति उसके रवैये को दर्शाया गया है. फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह ने की है. ट्रेलर को लेकर कई बॉलीवुड सेलीब्रिटीज ने भी अपनी प्रतिकियाएं दी है और फिल्म के सब्जेक्ट को दमदार बताया है. जानें क्या कहते हैं बालीवुड सेलीब्रिटीज...
फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा,' शानदार ट्रेलर अक्षय! इस असाधारण प्रासंगिक और मनोरंजक फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.'
फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा,' शानदार ट्रेलर अक्षय! इस असाधारण प्रासंगिक और मनोरंजक फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.'
Super trailer akshay!! Can't wait to watch this exceptionally relevant and entertaining film!!!!! #ToiletEkPremKathaTrailer https://t.co/S0bHwm5Edx— Karan Johar (@karanjohar) June 11, 2017
Post a Comment