google1e404caf35315df4.html सोनम कपूर के जलवे काँस फिल्म फेस्टिवल में - बहन रिया ने किया तैयार कॉसट्युम तैयार - MMFNEWS24

Header Ads

सोनम कपूर के जलवे काँस फिल्म फेस्टिवल में - बहन रिया ने किया तैयार कॉसट्युम तैयार

70वें कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही हैं। ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण के बाद अब सोनम कपूर भी रविवार रात से कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।



सोनम कपूर की कान फेस्टिवल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रही हैं। आइए हम आपको सोनम कपूर की इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही तस्वीरों को दिखाते हैं।



इन तस्वीरों में फैशनदीवा सोनम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैशन में उन्हें मात देने के लिए काफी कड़ी मशक्कत की जरूरत है।

ये फोटोज देखने के बाद अब आप भी यही सोच रहे होंगे कि सोनम कान फिल्म फेस्टिवल के कार्पेट पर सबका ध्यान खींचने में सफल रहीं। एक दिलचस्प बात यह है कि उनका यह लुक उनकी बहन रिया कपूर ने तैयार किया था।
A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

No comments

Recent Comments