सबसे अधिक कमाई वाली फ़िल्म की जोड़ी प्रभास और अनुष्का जल्द एक साथ काम करते नज़र आएंगे
इन दिनों प्रभास बाहुबली की सफलता के बाद यूएस में अपनी छुट्टियाँ मना रहे है। छुट्टी से आने के बाद वो अपनी इस एक्शन फिल्म में काम करना शुरू कर देंगे। इस फिल्म को सुजीत ने डायरेक्ट किया है। अनुष्का शेट्टी और प्रभास की जोड़ी आपको एक बार फिर से साथ में काम करते दिखाई देने वाली हैं "बाहुबली’ में प्रभास बने अमरेन्द्र बाहुबली और अनुष्का शेट्टी बनी देवसेना को लोगों ने बहुत पसंद किया । उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ऐसी थी की लोगों ने उनके पर्सनल रिलेशन के बारे में कई बाते की ।
Image: prabhas and anushka
इस हिस्टोरिकल ड्रामा के बाद यह दोनों एक बार फिर से एक साथ काम करने वाले है। बॉलीवुडलाइफ को एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार अनुष्का शेट्टी, प्रभास ‘की गली फिल्म ‘साहो’ का हिस्सा होने जा रही है। कुछ दिनों पहले यह खबरें आई थी कि प्रभास की एक्शन फिल्म में कटरीना कैफ हिस्सा होने वाली थी। लेकिन लगता है इस फिल्म के लिएकटरीना की तरफ से कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आया। जिस कारण अब फिल्म के मेकर्स ने देवसेना उर्फ़ अनुष्का शेट्टी का नाम अब तक फ़िज़ किया है
Image: anushka and prabhas
वैसे, अनुष्का शेट्टी और प्रभास की जोड़ी बाहुबली से पहले भी बड़े परदे पर झलक चुकी है। यह फिल्म साल 2013 में आयी ‘मिर्ची’ में साथ दिखें थे। इतना ही नहीं उनकी पहली फिल्म बिल्ला थी जो साल 2009 में आई थी। यह तेलुगु फिल्म का रीमेक थी। यह फिल्म भी काफी हिट हुई थी। दोनों की जोड़ी हर बार बॉक्स ऑफिस के लिए लकी साबित हुई है। इसमें कोई दो राय नहीं है।
Image: sahoo
इतना ही नहीं बाहुबली की सफलता के बाद प्रभास एक ग्लोबल स्टार बन चुके है। बॉलीवुडलाइफ को एक्सक्लूसिव मिली जानकारी के अनुसार प्रभास अभी फिलहाल अपने बॉलीवुड ब्रेक के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। उनके पास इनदिनों फिल्मों और ऐड की कोई कमी नहीं है। वैसे, उन्हें भी बॉलीवुड में काम करना हैं। फिलहाल, बाहुबली के बाद वो अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ के लिए बिजी है।
Post a Comment