OMG ! दिलदार हैं सलमान खान - अपने बॉडीगॉर्ड शेरा को भेजा जस्टिन बीबर की सुरक्षा में #VideoViral
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर मंगलवार देर रात चार्टर्ड फ्लाइट से अपनी क्रू के साथ मुंबई आ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए उनके कई फैंस मौजूद थे। बीबर आज मुंबई को डीवाई स्टेडियम में कॉन्सर्ट है। बीबर की सिक्युरिटी के लिए सलमान खान ने अपने पर्सनल सिक्युरिटी गार्ड शेरा को भेजा है। आपको बता दें की जस्टिन ने 6 मई को दुबई में किया था परफॉर्म, बीबर के मुंबई में अपने एलबम पर्पज को प्रमोट करना है। बीबर का भारत में ये पहला शो है।
पर्पज़ इवेंट की खास झलकियां
- 'हैरी पॉटर' की एक्ट्रेस एलारिका जॉनसन शो को होस्ट करेंगी।
- जिस डीवाई स्टेडियम में बीबर का प्रोग्राम होना है, वहां की कैपेसिटी 45 हजार बताई जा रही है।
- नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नग्राले के मुताबिक, बीबर की सिक्युरिटी में 25 अफसरों समेत 500 पुलिस जवानों को लगाया गया है। स्टेडियम में ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। बता दें कि बीबर अपनी सिक्युरिटी अपने साथ लेकर आए हैं।
- जिस डीवाई स्टेडियम में बीबर का प्रोग्राम होना है, वहां की कैपेसिटी 45 हजार बताई जा रही है।
- नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नग्राले के मुताबिक, बीबर की सिक्युरिटी में 25 अफसरों समेत 500 पुलिस जवानों को लगाया गया है। स्टेडियम में ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। बता दें कि बीबर अपनी सिक्युरिटी अपने साथ लेकर आए हैं।
बीबर के लिए की गयी हैं कुछ खास तैयारी-
- जानकारी के मुताबिक, बीबर को 29 राज्यों की खास डिश खिलाई जाएँगी
- शो के बाद बीबर के लिए याट पर एक पार्टी रखी गई है। यहां भी वे गाना गाएंगे।
- बताया जा रहा है कि दो दिन के अपने भारत दौरे में बीबर नई दिल्ली, जयपुर और आगरा जाएंगे।
- शो के बाद बीबर के लिए याट पर एक पार्टी रखी गई है। यहां भी वे गाना गाएंगे।
- बताया जा रहा है कि दो दिन के अपने भारत दौरे में बीबर नई दिल्ली, जयपुर और आगरा जाएंगे।
21 साल पहले जैक्सन आए थे मुंबई
- 1996 में माइकल जैक्सन मुंबई आए थे। उनका शो 20 हजार की कैपेसिटी वाले अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में था।
- माइकल ने घर जाकर बाल ठाकरे से भी मुलाकात की थी
- माइकल ने घर जाकर बाल ठाकरे से भी मुलाकात की थी
Post a Comment