फैशन की दुनिया में नया नाम है सेलिब्रिटी किड्स - आलिया अब्राहम फर्नीचरवाला
फैशन की दुनिया में नया नाम है सेलिब्रिटी किड्स - आलिया अब्राहम फर्नीचरवाला जो की पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन है, बॉलीवुड में क़दम रखने से पहले ही ये खूबसूरत बाला विवादों में घिरी हुई है, पास्को नाम का केस चल रहा है आलिया पर जो की उन बच्चों पर लगता है जो बालिग नहीं हैं और किसी क्रिमिनल एक्टिविटी में हैं, हलाकि माँ पूजा ने इस बात का खंडन कर दिया इसे बस एक फेम स्टंट बताया है
Image: aalia
आलिया अब्राहम अब अपना पैर मॉडलिंग और बॉलीवुड की दुनिया में जमाने की कोशिश कर रही हैं। आलिया अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
Image: ebraham
Post a Comment