google1e404caf35315df4.html फ़ातिमा सना शेख़ का नया लुक - ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लिए - MMFNEWS24

Header Ads

फ़ातिमा सना शेख़ का नया लुक - ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लिए

फिल्म दंगल में आमिर खान की पहलवान बनी बेटी फातिमा सना शेख बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए काफी मशक्कत कर रही हैं। जिन्होंने दंगल में भी काफ़ी बेहतरीन प्रदर्शन किया है

हाल ही में खबर आई थी कि आमिर खान की ही अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में फातिमा का नाम फाइनल हैं।

जहाँ सलमान खान 400 करोड़ के है .. तो ये 'खान' 500 करोड़ की बात करते हैं

खैर, पक्की ख़बर तो अभी नहीं आयी है लेकिन हां फिल्म के लिए फातिमा ने लुक टेस्ट जरूर दिया है। और यह रही लुक टेस्ट की तस्वीर, जो कि वायरल हो चुकी है।


बता दें, फातिमा ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से जुड़ने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं।

तस्वीर अपने आप में लाजवाब है


No comments

Recent Comments