google1e404caf35315df4.html रात ३ बजे क्या हुआ की आलिया भट्ट ने अपने ड्राइवर को निकाल दिया - MMFNEWS24

Header Ads

रात ३ बजे क्या हुआ की आलिया भट्ट ने अपने ड्राइवर को निकाल दिया


खबर आ रही है की आलिया भट्ट ने अपने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया है.. या ये कहा जाएँ की निकालना पड़ा.. अब जिस पर आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हो और वही आपको परेशानी में डाल दे तो किस पर यकीन किया जाएँ ..

अपने ड्राइवर की शिकायत जब आलिया ने अपनी माँ से की तो ड्राइवर को निकाल दिया गया











वाकया ये है जनाब की  आलिया भट्ट करीब रात के 3 बजे अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ से मिल कर वापस जाना  चाहती थी | घर जाने के लिए आलिया भट्ट ने अपने स्टाफ को कॉल किया तो ड्राइवर तो टाइम पर पहुंच गया लेकिन उनका बॉडी गार्ड कई बार फ़ोन करने पर भी नहीं आया |

काफी समय के बाद जड़ वो आया भी तो उसने काफी शराब पि राखी थी | और इतना ही नहीं उसकी जुबान काफी लड़खड़ा रही थी और घड़ी में काफी शराब की महक भी आ रही थी | आलिया ने रस्ते में तो उससे कुछ नहीं कहा लेकिन घर जाते ही डांट लगायी ओट अपनी माँ को भी बताया, सुबह  होते ही गार्ड को नौकरी से भी निकल दिया गया










No comments

Recent Comments