google1e404caf35315df4.html सुनील ग्रोवर ने किया ट्वीट कर किया समर्थन सोनू निगम का - MMFNEWS24

Header Ads

सुनील ग्रोवर ने किया ट्वीट कर किया समर्थन सोनू निगम का


सोनू निगम ने सोमवार की सुबह अपने मन की बात लिख दी ट्वीटर पर और बन गया बतंगड़ इस विवाद में कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम जुड़ चुके है और अब तो सुनील ग्रोवर भी शामिल हो गए हैं.. सुनील ग्रोवर जो अभी तक अपने और कपिल वाले मामले में जूझ रहे है उन्होंने ने भी सोनू निगम की तरफ अपना पक्ष रखते हुए इसमें शामिल हुए, सोनू और सुनील को वैसे हम एक साथ शो में देख चुके है लेकिन यह सुनील ट्वीट कर के सोनू का साथ देंगे इसकी आशा थोड़ी कम थी ...





सुनील ट्वीट कर कहते है “मैं सोनू निगम सर को अच्छे से जानता हूँ वो किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुचा सकते, सबका सम्मान करते है कृपया इसे तोड़ मरोड़ कर धार्मिक रंग न दे”  कपिल शर्मा के साथ विवाद से खबरों में रहने वाले सुनील ग्रोवर भले ही कपिल विवाद पर चुप्पी साधे हुए हो लेकिन सोनू निगम विवाद पर उन्होंने ट्वीट कर उनका समर्थन किया है







दरअसल सोनू निगम ने अजान के समय इस्तेमाल किए जाने वाले लाउडस्पीकर से सुबह-सुबह नींद में खलल पड़ने को लेकर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था. जिसके बाद विवाद उठ खड़ा हुआ

No comments

Recent Comments