google1e404caf35315df4.html सोनू के ४ ट्वीट्स - ये क्या कह डाला - MMFNEWS24

Header Ads

सोनू के ४ ट्वीट्स - ये क्या कह डाला

इंडियन आइडल फेम और एक बेहतरीन बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने सोमवार की सुबह एक के बाद एक चार ट्वीट किए थे

पहले ट्वीट में उन्होंने कहा था- ईश्वर सभी पर कृपा करे. मैं मुसलमान नहीं हूं और मुझे अजान सुनकर जागना पड़ा. भारत में कब ये जबरन धार्मिकता खत्म होंगी



सोनू ने दूसरे ट्वीट मे कहा कि- और जिस समय मोहम्मद ने इस्लाम धर्म बनाया तब बिजली नहीं थी. फिर एडिसन के (अविष्कार के) बाद क्यों मुझे ये शोर बर्दाश्त करना पड़े


सोनू ने तीसरे ट्वीट में कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को उठाने के लिए करता हो जो उस धर्म का पालन नहीं करते. तो फिर ऐसा क्यों?'

सोनू ने चौथे और आखिरी ट्वीट मे कहा- 'गुंडागर्दी है बस'.

सोनू के इन्हीं ट्वीट्स पर आजम खान ने कहा, 'वे ऐसे इलाकों में नहीं रहें, जहां कानों में उनके लिए इतनी नागवार आवाज आती है. ऐसे इलाकों से दूर रहना चाहिए , जहाँ ऐसी आवाज़ें आती हैं और ऐसी जगह सूट नहीं करती तो. उन्हें इलाका बदलना चाहिए ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहिए

समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान ने सोनू निगम को नसीहत के अंदाज में कहा है कि वे ऐसे इलाकों में ना रहें जहां कानों में उनके लिए इतनी नागवार आवाज आती हो.
उधर, कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने भी सोनू निगम को उनके ट्वीट्स के लिए आड़े हाथ लिया है. शहजाद ने कहा कि क्या सोनू इसके लिए 'एंटी अजान स्क्वॉड' बनाएंगे?

No comments

Recent Comments